रक्षा मंत्री, Defence Minister of India
Joined on 12 April, 2013
Visited the BEML manufacturing facility at Bengaluru and unveiled India’s first indigenously developed Driverless Metro Car. I’m proud of the good work the team of engineers and technicians are doing at BEML. They are the real warriors of ‘Atmanirbhar Bharat’, taking India ahead.
Replying to @DefenceMinIndia: यह मेट्रो हममें एक उम्मीद जगाती है, कि हम भविष्य मेंborder areas समेत, उन क्षेत्रों में भी इस टेक्नोलॉजी को ला सकेंगे,…
Replying to @DefenceMinIndia: इसी की प्रेरणा स्वरूप हमारी defence manufacturing industries एक defence manufacturing hub के रूप में उभरेगी। इसके बदौल…
Replying to @DefenceMinIndia: मुझे बताया गया, कि यह मेट्रो ६३ फ़ीसदी स्वदेशी है, जो अगले दो-तीन साल में ७५ फ़ीसदी तक स्वदेशी हो जाएगी। यह माननीय…
Replying to @DefenceMinIndia: जहां तक Driverless मेट्रो की बात है, मैं इसे Driverless की जगह 'Technology driven metro' कहना ज्यादा उचित समझता हूं।…
Replying to @DefenceMinIndia: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड न केवल देश की, बल्कि दुनिया की अग्रणी कंपनी में से एक है। यह कर्नाटक सहित हमारे देश की…
Replying to @DefenceMinIndia: हाल ही में 50000 करोड़ रुपए के 83 तेजस लड़ाकू विमान की खरीद पर मुहर लगना इस दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे लगभग 50,000…
Replying to @DefenceMinIndia: आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत हमारी सरकार ने हाल ही में कई नीतिगत बदलाव किए हैं, जिनसे आप लोग भलीभांति परिचित होंगे।…
Replying to @DefenceMinIndia: Science & technology के क्षेत्र में बेंगलुरु ने पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। ISRO हो या HAL, DRDO हो…
Replying to @DefenceMinIndia: सीमाओं पर चाहे रोड बनाना हो, चाहे Armoured recovery vehicle (ARV), Mine Plough, Bridge-launcher या यातायात और सामान…
Replying to @DefenceMinIndia: BEML आज से नहीं, बल्कि स्वतंत्रता के समय से ही रेल कोच का निर्माण करने वाली सबसे पहली संस्था है। बाकी अनेक बड़ी संस्था…
Replying to @DefenceMinIndia: BEML ने इस टेस्टिंग टाइम में अपनी कार्यक्षमता का जो परिचय दिया, वह आपकी मेहनत, लगन, जोश और जज्बे को दर्शाता है। मुझे ब…
Replying to @DefenceMinIndia: जब देश-दुनिया कोविड के संकट से जूझ रही थी, तब भी हमारी PSUs, खासकर DPSUs ने वारियर्स की तरह आगे आकर इसके खिलाफ जंग की…
Replying to @DefenceMinIndia: आजादी के बाद से ही हमारे देश में जो socio-economic प्रगति हुई है, उसमें पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स का बहुत महत्वपूर्ण…
Replying to @DefenceMinIndia: अभी आप लोगों के दिन रात की परिश्रम से बने, unmanned metro का अनावरण करके मुझे बड़ी खुशी हुई। इसी के साथ एयरोस्पेस फैसि…
यह मेट्रो हममें एक उम्मीद जगाती है, कि हम भविष्य मेंborder areas समेत, उन क्षेत्रों में भी इस टेक्नोलॉजी को ला सकेंगे, जहां मानव के लिए खतरे अधिक हैं।अगर हम Technology driven metro चला सकते हैं, तो कल को हम Technology driven tanks, और fighter planes के बारे में भी सोच सकते हैं:RM
इसी की प्रेरणा स्वरूप हमारी defence manufacturing industries एक defence manufacturing hub के रूप में उभरेगी। इसके बदौलत हम अपने $5 bn के defence export और $25 bn के defence industry का लक्ष्य निश्चित तौर पर हासिल कर सकेंगे: रक्षा मंत्री
मुझे बताया गया, कि यह मेट्रो ६३ फ़ीसदी स्वदेशी है, जो अगले दो-तीन साल में ७५ फ़ीसदी तक स्वदेशी हो जाएगी। यह माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित'आत्मनिर्भर भारत' अभियान का एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है। यह देश के बाकी संगठनों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है: रक्षा मंत्री
जहां तक Driverless मेट्रो की बात है, मैं इसे Driverless की जगह 'Technology driven metro' कहना ज्यादा उचित समझता हूं। देखने में सुंदर, और अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली इस मेट्रो में, मुझे बताया गया कि एनर्जी बहुत कम खपत होगी: रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड न केवल देश की, बल्कि दुनिया की अग्रणी कंपनी में से एक है। यह कर्नाटक सहित हमारे देश की शान है। यह उदाहरण यह बताने के लिए काफी है कि BEML के लिए भी भविष्य में सुनहरा अवसर उपलब्ध है: रक्षा मंत्री
हाल ही में 50000 करोड़ रुपए के 83 तेजस लड़ाकू विमान की खरीद पर मुहर लगना इस दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे लगभग 50,000 रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 500 MSMEs और Tata, L&T और Vem-tech जैसी निजी Companies की भागीदारी से सरकारी और निजी क्षेत्र की synergy को नया बल मिलेगा: RM
आत्मनिर्भर भारत अभियान' के तहत हमारी सरकार ने हाल ही में कई नीतिगत बदलाव किए हैं, जिनसे आप लोग भलीभांति परिचित होंगे। वह चाहे DPEPP का बदलाव हो, अथवा DAP द्वारा Indeginous content वाले उपकरणों और प्लेटफार्म की खरीद की नीति में आया बदलाव: रक्षा मंत्री
Science & technology के क्षेत्र में बेंगलुरु ने पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। ISRO हो या HAL, DRDO हो BEL हो या BEML, ये सब पिछले कुछ समय में, जिन नई-नई उपलब्धियों के साथ सामने आए हैं, उन्होंने न केवल अपना, बल्कि पूरे देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है: RM
सीमाओं पर चाहे रोड बनाना हो, चाहे Armoured recovery vehicle (ARV), Mine Plough, Bridge-launcher या यातायात और सामान लाने ले जाने इत्यादि के लिए उपकरण क़ी बात हो, BEML हमेशा अग्रणी रहा है। ये संगठन आज हमारे बदलते भारत के साथ भी कदम से कदम मिलाकर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है: RM
BEML आज से नहीं, बल्कि स्वतंत्रता के समय से ही रेल कोच का निर्माण करने वाली सबसे पहली संस्था है। बाकी अनेक बड़ी संस्थाएं इसके बाद में आईं। यह देश में चल रही सभी मेट्रो की लगभग आधी हिस्सेदार है, और अपने बल पर उनका indigenisation कर रही है: रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh
BEML ने इस टेस्टिंग टाइम में अपनी कार्यक्षमता का जो परिचय दिया, वह आपकी मेहनत, लगन, जोश और जज्बे को दर्शाता है। मुझे बताया गया, कि पिछले साल आपका वैल्यू ऑफ प्रोडक्शन ₹3000 करोड़ था। और इस साल लगता है कि आप लोग इसे भी पार कर लेंगे। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है: रक्षा मंत्री
जब देश-दुनिया कोविड के संकट से जूझ रही थी, तब भी हमारी PSUs, खासकर DPSUs ने वारियर्स की तरह आगे आकर इसके खिलाफ जंग की कमान संभाली। मास्क से से लेकर PPE किट तक, सैनिटाइजर सिस्टम से लेकर क्वारंटाइन फैसिलिटीज़ के निर्माण तक, में हमारी PSUs ने पूरे दमखम के साथ अपना योगदान दिया: RM
आजादी के बाद से ही हमारे देश में जो socio-economic प्रगति हुई है, उसमें पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह चाहे capital formation हो, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हों, या रिसर्च एंड डेवलपमेंट को बढ़ावा देना हो,हमारे PSUs की इसमें अहम भूमिका रही है: RM
अभी आप लोगों के दिन रात की परिश्रम से बने, unmanned metro का अनावरण करके मुझे बड़ी खुशी हुई। इसी के साथ एयरोस्पेस फैसिलिटी, और HM vehicle केबिन का भी उद्घाटन करना मेरे लिए बड़ा सुखद रहा है: रक्षा मंत्री
Greetings to Indian Army personnel and their families on the occasion of Army Day. The nation salutes the Indian Army’s indomitable courage, valour and sacrifices. India is proud of their selfless service to the nation.
It was an honour for me to interact with the Ex-Servicemen on the occasion of ‘Veterans Day’ in Bengaluru today.
Their unwavering courage and patriotism will always inspire every Indian. I salute their services to the nation.
Replying to @DefenceMinIndia: अब सरकार ने देश में डिफ़ेन्स सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए ८३ तेजस विमान की manufacturing का ऑर्डर HAL को दिया गया है।…
Replying to @DefenceMinIndia: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारतीय सेना, सैनिकों ने दशकों से लम्बित पड़ी वन रैंक वन पेंशन योजना को अपने पहले…
अब सरकार ने देश में डिफ़ेन्स सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए ८३ तेजस विमान की manufacturing का ऑर्डर HAL को दिया गया है। इस निर्णय से देश में क़रीब ५०००० नए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे: रक्षा मंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारतीय सेना, सैनिकों ने दशकों से लम्बित पड़ी वन रैंक वन पेंशन योजना को अपने पहले कार्यकाल के दौरान लागू किया।पिछले साल लालक़िले से CDS के गठन की घोषणा की गई। इस निर्णय से Forces के बीच Jointmanship बढ़ी है: रक्षा मंत्री
End of content
No more pages to load